अररिया, अक्टूबर 29 -- जिले के चार अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा मंगलवार को बथनाहा वार्ड संख्या 13 के 12 वर्षीय किशोरी तेज धारा में बही सोमवार को श्यामनगर गांव के छह वर्षीय बच्चे लापता, नहर में बहने की आशंका लापता बच्चों की खोजबीन कर रही हैएसडीआरएफ टीम , अब तक सुराग नहीं बथनाहा/जोकीहाट/ भरगामा, हिटी पिछले 36 घंटे के भीतर जिले के चार अलग-अलग जगहों में डूबने से जहां दो लापता हैं वहीं एक की मौत हो गयी। बथनाहा थाना क्षेत्र जगहों पर नहर की तेज धारा में बहे एक 12 वर्षीया किशोरी व एक छह वर्षीय बच्चे अब तक लापता है। वहीं जोकीहाट प्रखंड के प्रखंड के गैरकी मसूरिया पंचायत के बकरा नदी के खिखरमानी घाट में नहाने गए एक 12 वर्षीय किशोर निदा की डूबने से मौत हो गई। जबकि सोमवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के ऋषिदेव टोला वार्ड संख्या तीन में छठ घा...