छपरा, जुलाई 22 -- पिकअप वाली घटना के साथ लगाएं, एक अन्य शव बरामद की खबर को इनसेट लें भेल्दी,एक संवाददाता। मां अम्बिका भवानी गंगा नदी के कर्मवारीपट्टी नमामि गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबे छात्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू का शव करीब 36 घंटे के बाद शकरपुर दियारा से बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि भेल्दी थाने के तकेया गांव के रविन्द्र राय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू सावन महीने की दूसरी सोमवारी को अपने तीन चार साथियों के साथ जलाभिषेक करने के लिए मां अम्बिका भवानी आया था और इसी दौरान सभी जलाभिषेक करने के पूर्व पवित्र गंगा नदी में डूबने लगाने के लिए प्रवेश किया और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा समाये। घाट पर मौजूद लोगों की तत्परता से तीन युवको को बचा लिया गया जबकि प्रिंस गंगा की तेज लहर में बह गया। घटना के करीब 36 घंटे के बाद ...