कटिहार, अगस्त 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आपास के इलके में विगत 36 घंटे से लगातार व रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद सोमवार को करीब दस बजे से खिली हुई धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि जिले में लगातार हो रही बारिश जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रविवार की देर रात तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औसतन 36 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार रात तक बारिश की मात्रा 14 मिमी तक पहुंच सकती है। 31 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि जिले में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पछुआ हवा 7...