लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। परिवार की तरक्की, खुशहाली के लिए महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की आराना, पूजा अर्चना की। शाम को एकत्र होकर महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पं. आकाश बाजपेई ने हरितालिका व्रत कथा सुनाई। पूरी रात भगवान शिव व पार्वती की महिमा का बखान किया गया। महिलाओं ने कठित हरितालिका व्रत का अनुष्ठान करके भगवान भोले नाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना की। निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की भक्ति में लीन महिलाओं के चेहरे पर जरा सी भी सिकन नजर नहीं आई। शाम को नर्मदेश्व महादेव शिव मन्दिर में पहुंचकर विधि पूर्वक पूजा की। पं. आकाश बाजपेई ने बताया कि हरितालिका व्रत रखने वाली महिलाओं ने तीन बार भोलनाथ की आरती की। शाम को आरती के बाद भजन कीर्तन की शुरुआत हुई। रात बारह बजे आरती की गई...