कटिहार, अप्रैल 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले के सभी 16 प्रखंडों के 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में सभी 36 गांव के ग्राम संगठनों में कुल 7696 दीदियां भाग ली। प्रत्येक कार्यक्रम में बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में लघु फ़ल्मि दिखाया जाएगा। साथ ही लाभान्वित कुछ स्थानीय महिलाओं द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाएगा। जिलाधिकारी के नर्दिेश पर समाज की उन्नति के लिए योजनाओं को क्रियान्वयन करने और नई योजना लाने हेतु महिलाओं के द्वारा चर्चाएं की गई। मांगों को लिपिबद्ध कर स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उनका समाधान हो जाए। नर्धिारित रोस्टर के तहत कार्यक्रम का आयोजन महिला संवाद कार्यक्रम पूर्व नर्धिारित रोस्टर एवं समय-सारणी के अनुसार शुरू किया गया है। जिसमें जीविका की ...