नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि हाल ही में Adobe के साथ हुई इसकी पार्टनरशिप के बाद करीब 36 करोड़ यूजर्स को Adobe Express Premium का एक साल का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE दिया जाएगा। खास बात यह है कि ऑफर का फायदा मोबाइल और ब्रॉडबैंड के अलावा कंपनी के DTH यूजर्स को भी दिया जा रहा है।आखिर क्या है Adobe Express Premium? Adobe Express एक बेहद लोकप्रिय ऑल-इन-वन कंटेंट क्रिएशन टूल है और इसकी मदद से यूजर्स को पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो, रील्स से लेकर प्रेजेंटेशन और बैनर्स तक बनाने का विकल्प मिलता है। इसका प्रीमियम वर्जन वैसे तो पेड है लेकिन एयरटेल यूजर्स को पूरे 12 महीने इसका एकदम FREE ऐक्सेस दिया जाएगा। प्रीमियम वर्जन में यूजर्स को...