नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Airtel ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी सभी ग्राहकों को एक साल के लिए Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन प्लान का फ्री एक्सेस देने की घोषणा की है। यानी पूरे एक साल तक ग्राहक इस एआई टूल का फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत सालाना 17,000 रुपये है। यानी अब एयरटेल के करीब 36 करोड़ ग्राहक, जिनमें मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH यूजर्स शामिल हैं, मुफ्त में इस सब्सकिप्शन का लाभ ले पाएंगे। ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से इस सब्सक्रिप्शन का क्लेम कर सकते हैं।करोंड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा यह कदम एयरटेल की एआई-पावर्ड सर्च और आंसर इंजन, पेरप्लेक्सिटी के साथ साझेदारी का हिस्सा है। पेरप्लेक्सिटी वेब सर्च के लिए एक कन्वर्सेशनल अप्रोच प्रदान करता है, जो यूजर्स को के...