आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया प्रखंड की बुरूडीह पंचायत के शिवपुर में करीब 36 एकड़ सरकारी भूमि का जियाडा द्वारा अधिग्रहण के मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि किसी कीमत में गांव की सरकारी भूमि का अधिग्रहण करने नहीं दिया जाएगा। बताया गया कि अंचल कार्यालय की ओर से गांव में सर्वसाधारण नोटिस लगाया गया है। इसमें तीन जनवरी तक अंचल कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने की सूचना दी गई है। गांव की सरकारी जमीन को जियाडा द्वारा अधिग्रहण किये जाने की सूचना से भड़के ग्रामीणों ने नव प्राथमिक विद्यालय शिवपुर परिसर में ग्राम प्रधान हरदेव नायक की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव का विरोध किया। अधिग्रहण के प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीण शीघ्र ही अंचल कार्यालय में प्रदर्शन कर आपत्ति दर्ज करायें...