मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- अमान्य विद्यालयों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। ऐसे विद्यालयों की बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाकवार सूची तैयार की है। जांच के दौरान नियमों के विपरीत चल रहे 36 स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है। इन विद्यालयों को बंद कराने के साथ जुर्माना लगाने के लिए सीडीओ के पास सूची भेज दी है। सभी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की प्रशासन तैयारी कर रहा है। मुजफ्फरनगर बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जो बिना मान्यता लेकर क्षेत्रों में विद्यालयों का संचालन कर नियमों को मजाक बनाने के साथ बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है। यह विद्यालय अन्य विद्यालयों से संबंध स्थापित कर बच्चों की मार्कशीट तैयार कराकर बड़ा खेल करते है। ऐसे कई मामले पिछले कई वर्षों में विभाग की फजीहत करा चुके ...