वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भुल्लनपुर 34वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित अंतर वाहिनी कराटे प्रतियोगिता की विजेता 36वीं वाहिनी रामनगर की टीम बनी। गुरुवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्वी जोन की कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। 36वीं वाहिनी की टीम ने सर्वाधिक 13 अंक अर्जित किए। उपविजेता 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर की टीम रहीं। तृतीय स्थान पर 12 वीं वाहिनी फतेहपुर रही। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजन सचिव एवं 34वीं बटालियन के सेनानायक पंकज कुमार पांडेय ने किया। सेनानायक ने बताया कि सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 15 से 18 जुलाई को यूपी जूडो क्लस्टर कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिला कराटे संघ की महासचिव और इंटरनेशनल जज दिलीप कुमार सैनी के संचालन में प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविर...