बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- जंक्शन मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 36वीं राष्ट्रीय वालीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गईं। यह प्रतियोगिता का 30 सितंबर तक चलेंगी। रविवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मीनाक्षी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र तेवतिया, विधायक मीनाक्षी सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। जिसके बाद विधायक ने खिलाड़ियों से पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासित होकर खेलों में भाग लेने व एक आदर्श स्थापित करने का वचन लिया। साथ ही उन्हें खेल भावना की शपथ दिलाई। वहीं कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। साथ ही खेलों में...