मुंगेर, जनवरी 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाली 36वीं बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला की 25 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का चयन कर लिया गया है। इस टीम में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं शामिल हैं, जो अलग-अलग दूरी की दौड़ प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ के लिए धीरज कुमार, अमरेश कुमार, धर्मवीर कुमार, ज्योतिष कुमार, सोनू कुमार एवं अंकित राज का चयन किया गया है। वहीं, महिला वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में कशिश कुमारी, तनु कुमारी एवं बिंदु कुमारी मुंगेर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी तरह से 20 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की 8 किलोमीटर दौड़ में आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, लव कुमार, आलोक कुमार, अंकित कुमार ...