कटिहार, मई 30 -- कटिहार 30 मई से 1 जून 2025 तक इंडोर स्टेडियम, फोर्ट एरिया, मुंगेर में होने वाली 36वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार जिला से 40 सदस्यों वाली ताइक्वांडो टीम का चयन अंतिम रूप से किया गया है। जो 30 मई 2025 को कटिहार से मुंगेर के लिए रवाना होगी। कटिहार से चार राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में भाग लेंगे। जिनके नाम क्रमशः शिव शंकर झा, विकास यादव, ललन कुमार, एवं सिमरन कुमारी हैं। लड़कियों के टीम कोच के रूप में राहुल कुमार दास एवं लड़कों के टीम कोच के रूप में आकाश कुमार इस 40 सदस्यीय ताइक्वांडो टीम का नेतृत्व करेंगे। इस राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया जा रहा है। इस र...