मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। कुशीनगर जनपद के कसाया में आयोजित 36वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में मऊ जनपद के खिलाड़ियों ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए लगातार चौथी बार चैंपियनशिप अपने नाम किया है। रतनपुरा ग्राम सभा के दो होनहार खिलाड़ियों में अर्चिता कुमारी ने ऊंचीकूद में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे मऊ जनपद और रतनपुरा गाँव का नाम रोशन किया। वहीं राज गुप्ता ने गोला फेंक और चक्का फेंक में गोल्ड मेडल जीत कर लगातार चौथी बार क्वालीफाई किया। इनके अलावा सत्यप्रकाश, सूरज प्रजापति, समवेत सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, प्रवीण प्रताप सिंह, आराध्या, और सोनम प्रजापति ने भी 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि की जानकारी होने पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने फोन पर सभी खिलाड़ी भैया बहन को बधाई दी। मऊ जनपद...