हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। विद्या भारती से आयोजित एवं विद्या विकास समिति झारखंड के आतिथ्य में धनबाद के भूली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित 36वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग के भैया/ बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सोमवार को वंदना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सह सचिव सौरव अग्रवाल, सदस्य दीपक खंडेलवाल, लाल दास चौधरी, बबीता देवी एवं ऋचा प्रिया सिन्हा, प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने भैया बहनों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 11 से 14 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों...