चाईबासा, सितम्बर 6 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की मेजबानी में स्थानीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह(एथलेटिक्स) 2025 के दूसरे दिन खेलड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। विद्या विकास समिति/वनांचल शिक्षा समिति, झारखंड की ओर से आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न विद्यालय से लगभग 600 एथेलेटिक्स शामिल हुए। इस खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 से 14 आयु में भैया वर्ग में रतनपुर को 12 अंक वहीं बहन वर्ग में चाईबासा को 11 अंक मिले हैं। इसी तरह से 4 से 17 वर्ष के किशोर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर राजकमल के भैया को 13 अंक मिले जबकि राजकमल की बहन कुल 13 अंक के साथ शीर्ष पर रही। 4 से 19 आयु के तरुण वर्ग के शिशु विद्या मंदिर कुदलूम के भैया ने 8 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि सरस्वती शिशु ...