मऊ, नवम्बर 23 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। साइबर फ्रॉड रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोपागंज थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के मुहल्ला कोपा कोहना निवासी शिकायतकर्ता प्रिन्स मोदनवाल का लगभग 36,999 मूल्य की मोबाइल को बरामद कर लिया। रविवार को मोबाइल के धारक को बुलाकर उसे सौंप दिया। शिकायतकर्ता ने विगत छह नवम्बर को मोबाइल गुम होने के संबंध में थाना कोपागंज में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाने पर नियुक्त साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की। लगातार प्रयास किए जाने के बाद मोबाइल बरामद कर लिया। मोबाइल वापस मिलने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि साइबर टीम का यह प्र...