नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर सोमवार को उछलकर 1950 रुपये पर पहुंच गए हैं और बैंक के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कई एनालिस्ट एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निजी क्षेत्र के इस बैंक के शेयर 35 पर्सेंट से ज्यादा उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों के लिए 2660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा लेवल से बैंक के शेयर 35 पर्सेंट से अधिक चढ़ सकते हैं। UBS, जेफरीज और नुवामा ने भी दी बाय रेटिंगब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS), जेफरीज और नुवामा ने भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। गुरुवार के क्लोजिंग लेवल 1906.55 रुपये से बैंक के शेयरों में 23 पर...