नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Indian Bank share: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 35 प्रतिशत बढ़कर 2,852 करोड़ रुपये हो गया। इंडियन बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,119 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। इस खबर के बीच बैंक के शेयर पर बुधवार को निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर रॉकेट की तरह बढ़ा और भाव 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया।क्या कहा बैंक ने इंडियन बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही में कुल आय बढ़कर 17,912 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,099 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ब्याज आय भी बढ़कर 15,759 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्...