भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित 26 केंद्रों पर रविवार को कार्यालय परिचारी के 238 पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) की ओर से कराई गई। जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा में कुल 11,742 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन एकल पाली की इस परीक्षा में सभी केंद्रों पर 3594 ने परीक्षा दी और 8148 गैरहाजिर रहे। 26 केंद्रों में से मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज में सबसे ज्यादा 198 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए, जबकि सबसे कम 77 परीक्षार्थी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगटी दाउदवाट जमनी केंद्र पर थे। इधर, परीक्षा की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हुई और समापन दिन के दो बजे हुआ। इससे पूर्व जिले के सभी 26 केंद्रों पर सुबह नौ बजे ...