हाथरस, जून 25 -- योजना के तहत 42574 लाभार्थियों ने कराया अपना नि:शुल्क इलाज। जिले में 9 सरकारी और 6 निजी चिकित्सालय आयुष्मान आरोग्य योजना से संबंधित। 70 साल की आयु वाले 11970 बुजुर्गो के कार्ड बनाए जा चुके। हाथरस। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 359139 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिसमें 42574 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज कराया जा चुका है। जिले में नौ सरकारी और छह निजी चिकित्सालय आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से संबंधित हैं। इन अस्पताल में लाभार्थी जाकर अपना इलाज करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 385810 कुल लाभार्थी है। जिसमें 359139 लाभ...