रामपुर, जून 18 -- रामपुर। पुलिस लाइन में सीधी भर्ती-2023 में चयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हो गया। जिले में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 359 रिक्रूट आरक्षी आवंटित किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से 202 पुरुष, शामली से 85 पुरूष एवं सहारनपुर से 72 महिला रिक्रूट आरक्षी आए हैं। एसपी विद्या सागर मिश्र ने मंगलवार को प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने आ रहे आवंटित अभ्यर्थियों के दृष्टिगत प्रशिक्षण से संबंधित आवासीय, भोजन, परेड ग्राउंड, कंट्रोल रूम एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा नवनियुक्त आरक्षियों से बातचीत कर उनको बधाई द। प्रशिक्षण के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां पर रिक्रूट आरक्षियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण के साथ कानून और पुलिस की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण...