औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के नगर भवन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसकी अध्यक्षता की। मास्टर प्रशिक्षकों के माध्यम से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा। कुल 359 महिला एवं पुरुष मास्टर प्रशिक्षकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने कहा कि मास्टर प्रशिक्षक ही निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं क्योंकि उन्हीं के द्वारा प्रशिक्षित मतदानकर्मी ही चुनाव को संपन्न कराते हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि वे प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से आत्मसात करें। निर्वाचन कार्य के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही कार्य करता है। निर्वाचन प्रक्रिय...