सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी। दुर्गा पूजा के नवमीं व दशमीं पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिले में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। वहीं ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया है। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए 358 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल में 256 स्थान तो पुपरी अनुमंडल में 82 स्थान, वही बेलसंड अनुमंडल में 20 स्थानो पर दंडाधिकारी के स्वत पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 सेक्टर पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है। वाहनों के लिए तय मार्ग और रोक: प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट रूट प्लान जारी किया है। जिसमें डुमरा की ओर से आने वाले टैम्पो व चारपहिय...