हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़। हापुड़ की फिजा में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। दिवाली के बाद से यहां हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। जिला प्रशासन के प्रयासों के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं हो रही है। हालांकि 2 दिन से धूप खिलने के कारण एक्यूआई 300 से नीचे पहुंच गया था। लेकिन अभी एयर क्वालिटी खतरनाक श्रेणी में है। आज मंगलवार को 358 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। हापुड़ के कई इलाकों का एक्यूआई 350 के पार चला गया है। फैक्ट्री तथा निर्माण कार्यों पर जुर्माना होने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। बस दो दिन को एक्यूआई 300 से नीचे आने के बाद फिर से मंगलवार को 350 से ऊपर जा पहुंचा है। सोमवार की रात को 391 तक जा पहुंचा था। पिछले 25 दिनों से एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर ही चल रहा है। आज 350 से ऊपर जाते ही लोगों को दि...