आगरा, नवम्बर 23 -- जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए शासन से 358 जोड़ों लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कासगंज विकास खंड परिसर में विवाह समारोह संपन्न होगा। इसमें प्रथम आवत प्रथम पावत के तहत चार दिसंबर को यह जोड़ें दंपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे। जानकारी के लिए पात्र संबंधित विकास खंड एवं निकायों से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। एसडीएम एवं समाज कल्याण अधिकारी शुशांत सांवरे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चार दिसंबर को कासगंज विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। शासन से इसके लिए 358 जोड़ों का लक्ष्य मिला है। योजना के अंतर्गत आवेदक के परिवार की आय 3,00,000 रुपये वार्षिक निर्धारित है। विवाह के लिए आवेदन में पुत्री की आयु विवाह की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर के लिए 21 वर्ष की आयु प...