अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर मंगलवार को यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 355 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के तहत किए गए। अभियान में यातायात पुलिस द्वारा अतरासी तिराहा, बंबूगढ़ चौराहा व जोया चौराहा पर चेकिंग करते हुए अनधिकृत रूप से 35 ई-रिक्शा में पीछे लगी सीट को हटवाया गया। रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई की अनाधिकृत रूप से सीट लगी पाए जाने पर अगली कार्रवाई सीज की होगी। अभियान में ब्रेथ एनालाइजर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग की गई तथा सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...