चतरा, जनवरी 30 -- टंडवा निज प्रतिनिधि 118 मिलियन टन कोयला उत्पादन के बाद सीसीएल ने मगध और आम्रपाली के प्रभावित और विस्थापितों के मानवीय विकास की रफतार तेज कर दिया है। मगध और आम्रपाली के जिन 355 परिवार विस्थापित किये गये है उनके मकान और सिफ्टिंग पर सीसीएल ने लगभग 28 करोड़ की राशि खर्च की है। अधिकारियों की मानें तो मगध के चमातू टोला चिरैयाटांड में लगभग 225 परिवार-घर 75 पर लगभग 21 करोड़ रू भुगतान किये गये। दरअसल नियमों के तहत् एक घर में 18 साल से उपर रहने वाले वयस्क को एक परिवार सीसीएल मानती है । जिसके हिसाब से 225 परिवार इस दायरे में आये। पीओ एस सत्यनारायणा की मानें तो आर एण्ड आर के तहत् पुनर्वास स्थल न्यू चिरैयाटांड में अबतक लगभग 11 करोड़ बिजली, पानी, रोड आदि बुनियादी सुविधाओं पर खर्च किये गये। वहीं आम्रपाली के मनवाटोंगरी में 130 विस्थापित पर...