सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में मंगलवार को डायट परिसर उरमौरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 355 जोड़ों ने हिंदू विवाह परंपरा के अनुसार सात फेरे लेकर एक-दूजे का हाथ थामा, वहीं तीन जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। इस तरह कुल 358 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। नगर के बड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शामिल इस आयोजन में हजारों लोग साक्षी बने। कार्यक्रम में मंच से वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ कन्यादान की रस्म सम्पन्न की गई। पंडितों ने विवाह की परंपरागत विधि-विधान कराए, जिसके बाद वर-वधू ने अग्नि के फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। निकाह पढ़वाने के लिए अलग प्रबंध किया गया था, जहां मौलाना ने दूल्हा-दुल्हन से कबूलियत कराकर निकाह सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कु...