कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन रविवार को जनपद के 14 स्कूलों में कराया गया। इनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा, राजकीय इंटर कालेज ओसा, राजकीय इंटर कालेज सिराथू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज देवखरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज पश्चिम शरीरा में 250-250 बच्चों व जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज सरसवां, एसएवी इंटर कालेज सैनी, हुबलाल इंटर कालेज भरवारी, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी , माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचंद्र, महगांव इंटर कालेज महगांव, दुर्गा देवी इंटर कालेज, कृषक इंटर कालेज हिनौता, नेशनल इंटर कालेज भरवारी में 500-500 छात्रों की परीक्षा के आवंटन किया गया था। परीक्षा के नोडल चंद्रबली रैना व एसआरजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अगस्त व सितंबर में बेसिक शिक्षा पर...