उरई, सितम्बर 17 -- कालपी। संवाददाता प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से कालपी ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित एफएलएन एवं एनसीईआरटी का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। यह प्रशिक्षण चार चरणों में चला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 352 शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने शामिल होकर नई शिक्षण तकनीकों की जानकारी हासिल की। समापन कार्यक्रम में जानकारियां देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में खास तौर पर कक्षा 1 से 3 तक की हिंदी, गणित और अंग्रेज़ी विषय की एफएलएन एवं एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षण पद्धतियों का अभ्यास कराया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और कक्षा-कक्ष के वातावरण को अधिक रोचक बनाना था।प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षण को चार चरणों में विभ...