नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया को एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 3511 पंप्स के लिए मिला है। शक्ति पंप्स को मिले इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 122.14 करोड़ रुपये है। कंपनी को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से PM-KUSUM स्कीम के कंपोनेंट-बी के तहत यह वर्क ऑर्डर मिला है। शक्ति पंप्स को इस ऑर्डर के तहत सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना है। इस वर्क ऑर्डर को 120 दिन के भीतर पूरा किया जाना है। पांच साल में 3279% उछल गए हैं शक्ति पंप्स के शेयरशक्ति पंप्स इंडिया के शेयर पिछले पांच साल में 3279% चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 26.73 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 25 अप्रैल 2025 को BSE में 903.20 रुपये पर बंद ...