छपरा, नवम्बर 5 -- मतदान सामग्री लेकर सुबह दस बजे पहली टीम बनियापुर विधानसभा के लिए निकली वाहनों को भी विधानसभा और बूथवार लगाया गया हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे डीएम और एसएसपी फोटो 41 जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम की रवानगी के बारे में डीडीसी से जानकारी लेते डीएम अमन समीर, साथ में सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के 3510 बूथों पर हथियारबंद पुलिस और पारा मिलिट्री दस्ते की सुरक्षा में ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियां को बुधवार को भेज दिया गया है। इसके लिए बुधवार सुबह आठ बजे से ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर, नया गांव के गोगल सिंह विद्यालय व मढ़ौरा आईटीआई परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में भी गहमागहमी बढ़ने लगी।बूथों पर भेजे जानेवाले पीठासीन अधिकारियों, मतदानकर्मियों के अलावा सुरक्षाकर्मियों का जुटा...