सीवान, अगस्त 1 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के नरेंद्रपुर पैक्स में करीब 81 लाख 81 हजार 675 रुपये मूल्य के 351 टन धान गबन का आरोप लगाते हुए पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ आंदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच अब पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जीरादेई के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गुलाम ख्वाजा से गोदाम की जांच कराई थी। जांच के दौरान जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो गोदाम बंद मिला और दोनों जिम्मेदार पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर प्रथम दृष्टया धान गबन की पुष्टि मानी गई। जांच में यह भी सामने आया कि नरेंद्रपुर पैक्स ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 866 टन धान की खरीदारी की थी, लेकिन अब तक सिर्फ 514 ...