सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नवरात्रि के पावन पर्व पर तामड़ा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार को अद्वितीय और प्रेरणादायी सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में कुल 351 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें समाज में शक्ति और सम्मान का प्रतीक मानकर वंदन किया जाएगा। बताया गया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पढ़ेगी बेटी, सशक्त होगी बेटी के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही समाज को दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त करने का संदेश दिया जाएगा। समिति का मानना है कि कन्याओं के पूजन से ही वास्तविक अर्थों में समानता और सशक्त समाज की स्थापना संभव है। कार्यक्रम में डीसी कंचन सिंह की विशेष उपस्थिति होगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...