अहमदाबाद, जून 26 -- भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथ यात्रा के लिए अहमदाबाद पूरी तरह तैयार है। इसके लिए खास तैयारियां और कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रथ यात्रा से एक शाम पहले,गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने 'नेत्रोत्सव' नाम की पारंपरिक पूजा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आरती की और खास झंडा फहराया। सांघवी ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक के साथ मिलकर 16 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग का बारीकी से जायजा भी लिया। उन्होंने मौके पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की। मीडिया से बात करते हुए,हर्ष सांघवी ने कहा कि रथ यात्रा सिर्फ एक बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं है,बल्कि यह बड़े पैमाने पर अनुशासन और एकता को भी दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में पहली बार भीड़ को नियंत्रित करने और भ...