नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3530 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में 50 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 110 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने हाल में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3945 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1370.30 रुपये है। हर 1 शेयर पर 2 फ्री शेयर बांट चुकी है कंपनीगॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने पिछले दिनों ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी...