लखनऊ, सितम्बर 9 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत जिले में कायर्रत डॉक्टरों, नर्सों समेत अन्य 3500 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के काम कर रहे लोग बच्चों की फीस से लेकर घर के खर्च तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। एनएचएम की ओर से अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है। आरोप लगाया है कि कुछ माह से वेतन भुगतान में देरी की जा रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में उनको वेतन नहीं दिया जाता है तो वह काम करना बंद कर देंगे। एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में 350 डॉक्टर, 500 नर्स के साथ आउटसोर्स पर तैनात करीब 3500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन सभी लोगों का अगस्त का वेतन नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारी स्कूल फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने तो उधा...