मुंगेर, नवम्बर 6 -- असरगंज, निज संवाददाता। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत असरगंज प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। प्रखंड कार्यालय में स्नातक डिग्रीधारक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म जमा करने पहुंच रहे हैं। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 350 स्नातक डिग्रीधारियों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म भर चुके हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कोशी स्नातक सहायक निर्वाची पदाधिकारी तान्या ने बताया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत वैसे मतदाता फॉर्म भरने के पात्र हैं , जिन्होंने 1 नवंबर 2022 से पहले स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है। उन्होंने बताया कि नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ की गई है।

हिंदी ह...