पटना, मई 28 -- बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच होने वाले झगड़ों को कई बार आपने देखा या सुना होगा। लेकिन पटना में एक लड़की को जब उसके पूर्व प्रेमी ने रोका तब लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से उसकी औकात पूछ ली। दरअसल लड़की अपने जिस बॉयफ्रेंड के साथ पटना के मरीन ड्राइव पर मौजूद थी उसके पास 350 सीसी की बाइक थी और लड़की के पूर्व प्रेमी के पास स्पेलन्डर। इसपर लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से पूछ लिया कि तुम्हारे औकात है मेरे साथ रहने की? दरअसल पटना के मरीन ड्राइव का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है और इस वीडियो में हाथ में गन लेकर एक शख्स लड़की से बहस करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एक शख्स हाथ में पिस्टल लेकर अपने एक्स गर्लफ्रेंड से बहस कर रहा है। हालांकि, 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की कतई प...