मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्ज़ापुर,संवाददाता। अदलहाट के भुईलीखास गाँव में स्थित 350 वर्ष पुराने ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सोमवार को सिखों के नौवें गुरु, गुरुतेग बहादुर का शहीदी पर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारे में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-बंदगी और पूजा का आयोजन किया गया। शहीदी पर्व पर भुईली और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। गुरुद्वारा के सेवादार सुमेर सिंह ने बताया कि शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में पूजन-कीर्तन के बाद लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सभी समुदाय के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पवित्र अवसर पर स्थानीय भक्तों ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सेवादार लाल सिंह...