लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- सिख समुदाय के नौवें गुरु श्री तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कस्बे के विनोद पैलेस में कीर्तन समागम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि धर्म की रक्षा करने वाला महान हो जाता है। उसकी तरफ सभी बड़ी याचना से देखते हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपना परिवार और स्वयं को न्यौछावर कर दिया। श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन से लेकर उनके बलिदान तक उन्होंने लोगों को जानकारी दी। आरएसएस के विभाग प्रचारक अभिषेक ने भी श्री गुरु महाराज के बारे में बताया। रागी जत्थे ने कीर्तन सुनाए। कार्यक्रम में श्यामसुंदर पांडे, विनोद लोधी, सुनील सत्यार्थ, प्रधान प्रगट सिंह, सतवेंदर सिंह, जगतार सिंह, स्वर्णजीत सिंह, पोला सिंह, पंकज चचड़ा, सुदर्शन जैन, धीरज मित्तल, विकास मिश्र और राकेश वैश्य आदि शामिल थे।

हिंदी ...