बक्सर, सितम्बर 15 -- फोटो संख्या- 15, कैप्सन- सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में लाभुक को पर्चा वितरण करते कार्यवाहक चेयरमैन। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद ने ऐसे परिवारों को चयन कर आवास का लाभ दे रहा है जिसे पक्का छत नसीब नहीं हुआ है। कार्यवाहक चेरयमैन विकास कुमार व सिटी प्रबंधक एस सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 350 बेघर लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। सोमवार को वार्ड एक की प्रमिला देवी, गीता देवी, कवलपति देवी एवं मुन्नी देवी को प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है। इसके बाद लाभुकों को कार्यालय में बुलाकर कार्यादेश भी सौंपा गया। अन्य लाभार्थियों को भी कार्यादेश वार्ड पार्षदों के माध्यम से दिया जा रहा है। बता दें कि, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर परिवारों को लाभ देने क...