आगरा, सितम्बर 18 -- सीएम युवा रोजगार योजना को लेकर और युवाओं से आवेदन मांगे हैं। अब तक जिला उद्योग केंद्र साढ़े तीन सौ युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए योजना से धन मिल चुका है। विभाग कुल 1700 युवाओं को इस योजना से जोड़कर रोजगार देना चाहता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिससे आवेदन आने के बाद युवाओं की फाइलें बैंकों तक पहुंचाई जा सकेंगी। सीएम युवा स्वरोजगार अभियान में युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक के लोन देने की योजना है। जिसे 42 किश्तों में वापस करना है। इसमें चार साल तक लोन में कोई ब्याज नहीं देना है, जबकि तय समय में लोन की राशि वापस देने पर लाभार्थी को दस प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसमें पहले साल में 88 युवाओं ने रोजगार शुरू किया था जबकि अब अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक 350 युवाओं को धनराशि मिल चुकी ...