बरेली, दिसम्बर 17 -- अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2025 में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के दौरान सौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक जनवरी से 15 दिसंबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों में इन बदमाशों को दबोचा गया। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और अपराध के ग्राफ में अंतर आया है। पुलिस द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार हाईवे और शहर के तृतीय सर्किल क्षेत्र में सर्वाधिक 19-19 हाफ एनकाउंटर हुए। इसके अलावा बहेड़ी में 13, आंवला में दस, शहर प्रथम व द्वितीय में नौ-नौ, फरीदपुर में आठ, मीरगंज में पांच और नवाबगंज में तीन हाफ एनकाउंटर हुए। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार पुलिस की सक्रि...