मुंगेर, मई 23 -- अब तक रेल अधिकारियों और सुपरवाइजनों को इनहाउस ट्रेनिंग देने वाली इरिमी अब मुंगेर के नौजवानों और युवाओं को भी प्रशिक्षित करेगी। वर्ष 2026 में शुरू होने वाले नए बैच से इसकी शुरुआत होगी। शुक्रवार को जमालपुर पहुंचे केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के शुरू होने से यहां प्रतिभावान युवा यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर देश और दुनिया में सम्मानजक पद प्राप्त कर सकेंगे। रेल मंत्री ने बिहार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के बारे में भी जानकारी दी। इरिमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न संगठनों से जुड़े अतिथियों को संबोधित करते हुए रेलमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में बिहार में रेलवे में हुए विकास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रेलवे को अत्याधुनिक बनाने...