शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- साहिब श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित प्रभात फेरी का समापन रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, रामनगर में श्रद्धाभाव के साथ हुआ। 13 नवंबर 2025 से शुरू हुई यह प्रभात फेरी रविवार को भी सुबह पांच बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर रामनगर, जलालनगर और पुवायां रोड से होती हुई पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची। रास्ते भर सिख संगत ने गुरु महाराज को मत्था टेककर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर सुखमनी साहिब का पाठ हुआ। उसके बाद मनमोहन कौर, मंजीत कौर, विन्नी और गुरमीत कौर ने श्लोक महल्ला नौंवा का पाठ कर संगत को निहाल किया। प्रभात फेरी में खालसा स्कूल के बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में पीटी करते हुए शामिल हुए। छोटे बच्चे नंगे पैर झाड़ू लगाकर और पानी का छिड़काव कर सेवा निभात...