नई दिल्ली, जून 30 -- भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब टाटा, मारुति और टोयोटा जैसी कंपनियां अधिक माइलेज देने वाले वाहनों की तलाश में लगी हैं। इसी कड़ी में टोयोटा की एक हाइब्रिड (Toyota Aqua Hybrid) को हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भविष्य में इसे भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है या फिर इसका हाइब्रिड सिस्टम भारत के लिए विकसित किया जा रहा है। इस कार का दावा किया गया माइलेज 35.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह भी पढ़ें- ये 7-सीटर कार बनी भारत की सबसे सेफ MPV, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टारक्या है टोयोटा एक्वा हाइब्रिड? टोयोटा एक्वा (Aqua) एक कॉम्पैक्ट हाइब्रिड हैचबैक है, जिसे जापान में पहली बार 2021 में लॉन्च किया गया था। इसे जापान के बाहर पहले Prius C क...