कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार बोर्ड की ओर से ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से जारी इंटरमीडिएट नामांकन की दूसरी मेरिट लिस्ट ने छात्रों को राहत दी है। इस बार जिले के अधिकतर प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में साइंस स्ट्रीम में 36 प्रतिशत तक, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 40 से 50 फीसदी तक का कटऑफ गया है। यह कटऑफ पहली मेरिट लिस्ट की तुलना में काफी नीचे गिरा है, जिससे सेकेंड डिविजन पास छात्रों के लिए भी इंटर में दाखिला संभव हो सका है। जिले के दर्जनों सरकारी और निजी संस्थानों में यही स्थिति रही। वहीं कुछ वित्त रहित संस्थानों में अब भी कटऑफ 70 प्रतिशत तक बना हुआ है। 19 जुलाई तक होगा नामांकन बोर्ड द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार 19 जुलाई तक दूसरी सूची के आधार पर नामांकन लिया जा रहा है। जिन छात...