कुशीनगर, अप्रैल 27 -- कुशीनगर। कसया के जामिया उमर फारुक पिपरहिया में हज ट्रेनिंग कैंप व वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें यात्रियों को प्रशिक्षित करने के साथ वैक्सीन लगाया गया। हज प्रशिक्षक मौलाना सबिहुल हसन कासमी व मौलाना सादिक कासमी ने हज यात्रियों को यात्रा समेत हज करने के नियम आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने हज यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने तथा वैक्सीन लगाया। कुल 35 हज यात्रियों को प्रशिक्षित कर वैक्सिनेशन का काम किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य इलियास अंसारी, प्रबंधक मोहम्मद युनूस खान,डॉ. एसएन त्रिपाठी, डा. अवधेश कुशवाहा, डॉ.नेहारानी, डॉ. मुकेश यादव, ममता भारती, बबिता, चंदन मद्धेशिया, वसीर अहमद, हज यात्री समसुन, मंजूर, नूर हसन, हसीबुन, रूहफुलवर, मैरूननिशा, मु...